Recruitment on the posts of professor, how to apply असिस्टेंट प्रोफेसर के 111 पदों के लिए

इस भर्ती से संबंधित मापदंडों को पूरा करने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी 2023 तक सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन कर सकते हैं | श्री अरबिंदो कॉलेज Assistant Professor Recruitment 2023 दिल्ली विश्वविद्यालय ने वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिकी विषय आदि के लिए सहायक प्रोफेसर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की है | यह भर्ती 111 पदों के लिए आयोजित हो रही है | जिस पर आप आवेदन कर सकते है !

आवेदक आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाइट के नोटिफिकेशन को एक बार जरूर download कर के देख लेवें |

aurobindo college recruitment 2023 assistant professor के 111 पदों पर हो रही है , जिनका विवरण निम्न प्रकार से हैं –

Name of PostPost Total
Commerce32
Economics10
Botany01
Chemistry06
Computer Science02
Electronics02
Hindi08
English09
History05
Mathematics05
Political Science15
Physics05
Zoology03
Sanskrit01
Environmental Science02

Last Dates of Aurobindo College Recruitment 2023

अरबिंदो कॉलेज भर्ती 2023 के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है | आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 है |

Educational Qualification

  • उम्मीदवार यूजीसी या सीएसआइआर द्वारा आयोजित NET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | या
  • निम्नलिखित में से किसी एक के द्वारा विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष 500 में से पीएचडी की डिग्री – (i) QS , (ii) THE , (iii) ARWC की अकादमिक रैंकिंग |
  • उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए |

Application Fees

सामान्य , ओबीसी , ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं | एससी , एसटी , पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क Free है |

Selection Process

उम्मीदवारों का चयन मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा |

Age Limit

न्यूनतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए | आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी | आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है |

How To Apply For Aurobindo College Recruitment 2023 on Website Online

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.aurobindo.du.ac.in/ पर जाएं |
  • अब इस भर्ती से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े और अप्लाई ऑनलाइन लिंक खोजकर उस पर क्लिक करें |
  • अबे आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भर देवें |
  • आवश्यक दस्तावेज , पासपोर्ट साइज फोटो , सिग्नेचर इत्यादि को भी अपलोड कर देवें |
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करते ही आपका फॉर्म भर जाएगा |
  • इस आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अवश्य निकाल देवें |

Official Website or Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *