14 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स

Q. हाल ही में जारी विश्व बैंक की Global Economic Prospects Report के अनुसार, 2023-24 में भारत की अपेक्षित आर्थिक वृद्धि कितनी है?

a) 5.8%

b) 6.0%

c) 6.6%

d) 6.9%

Ans :- 6.6%

Q. जनवरी 2023 में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा की?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश✅

Q. हाल ही में कम दूरी की पृथ्वी- II नामक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किसके द्वारा किया गया? 

a) DRDO

b) ISRO

c) BARC

d) उपर्युक्त सभी

Ans :- DRDO

Q. भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर दिसंबर में किस स्तर पर आ गई?
a) 6.47%
b) 5.72%✅
c) 3.57%
d) 9.58%

Q. किस देश ने 2030 तक सेना को आधा करने की योजना बनाई?
a) भारत
b) अमेरिका
c) पाकिस्तान
d) श्रीलंका✅

Q. विश्व कप हॉकी 2023 के उद्घाटन मैच में भारत ने निम्न में से किस देश की टीम को हराया?
a) पाकिस्तान
b) स्पेन✅
c) कनाडा
d) इंग्लैंड

Q. जनवरी 2023 में निम्न में से कौन सा राज्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव की मेजबानी कर रहा है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
c) हिमाचल प्रदेश
d) कर्नाटक✅

Q. जनवरी 2023 में पीएम मोदी ने कहां से एमबी गंगा विलास क्रूज़ का शुभारंभ किया?
a) अयोध्या
b) वाराणसी✅
c) कानपुर
d) मुरादाबाद

Q. जनवरी 2023 में निम्न में से किसके द्वारा ब्रेविंग ए वायरल स्टॉर्म नामक पुस्तक लांच की गई?
a) मनसुख मांडवीया✅
b) अनिरुद्ध कुमार
c) पीएम मोदी
d) स्मृति ईरानी

Q. जनवरी 2023 में निम्न में से किसने साझा स्कूल बस प्रणाली और कृषि प्रतिक्रिया वाहन योजना की शुरुआत की?
a) कर्नाटक
b) मेघालय✅
c) त्रिपुरा
d) असम

Q. हाल ही में आईएएस अधिकारी A शांति कुमारी को किस राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया?
a) तेलंगाना✅
b) आंध्र प्रदेश
c) उड़ीसा
d) छत्तीसगढ़

Q. जनवरी 2023 में WEF ने वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2023 का कौन सा संस्करण प्रकाशित किया?
a) 12वां
b) 05वां
c) 18वां✅
d) 20वां

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *